Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सांसद प्रतिभा सिंह ने बस को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीणों को दी परिवहन सुबिधा की सौगात
छविंद्र शर्मा तूफान मेल न्यूज,आनी।
रविवार का दिन विकासखंड आनी के ग्राम पंचायत बखनाओ के गाड़ा डीम के लोगों के लिए एक नई राह , व नई उम्मीद लेकर आया ।आजादी के लगभग 75 वर्षों के उपरांत गाड़ा डीम के लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित थे।
लंबे समय से अपने रोड के लिए संघर्ष करते आ रहे गाड़ा डीम के बाशिंदे समय समय पर अपनी बात सरकार, विभाग के समक्ष रखते थे परंतु आजादी के लगभग 75 वर्षों के उपरांत अब जाकर गाड़ डीम गांव के लिए बस सेवा शुरू हो गई। जिसका विधिवत उद्घाटन मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने रविवार को किया ।इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह ने एक जनसभा में लोगों को सड़क व बस सुबिधा की बधाई दी।
उन्होंने कहा सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री स्व.राजा वीरभद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए अपूर्व प्रयास किए और योजनाएं स्वीकृत करवाकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया।सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग की हितैषी है।उन्होंने कहा कि करीब 10 किलो मीटर लम्बी गाडा डीम सड़क के बनने से क्षेत्र के दर्जन भर गाँव के लोगों को लाभ होगा। पूर्व में सड़क सुविधा के अभाव में कठिन परिस्थितियों में गुजर बसर करने बाले ग्रामीण अब आसानी से अपनी पैदावार को बाजार व मंडियों तक पहुंचा सकेंगे । यह सड़क ग्राम पंचायत बखनाओ के
गाड़, डीम ,शिकारी ,पनखड, ख़बाच ,खनेरी ,गोहान्टी ,नोतोड़ ठारवी के सैंकड़ों ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी । रोड ना होने के कारण गाड़ डीम के सभी बाशिंदों को अपनी नगदी फसलो जैसे की सेब, आलू ,प्लम, नाशपाती खुमानी, को स्पेन के माध्यम से सड़क तक पहुंचाना पड़ता था जिसके कारण उन्हें बहुत अधिक मात्रा में ढुलाई का पैसा देना पड़ता था लेकिन अब सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के आने के बाद अब वह मंडियों तक अपनी नगदी फसल को आसानी से पहुंचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि सड़क व परिवहन सुबिधा मिलने से क्षेत्र में अब शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुबिधाएँ भी सुदृढ़ होंगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद , बीसीसी अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा, महासचिव सतपाल ठाकुर तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।