Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,
कार्यक्रम पर्यटन विभाग तथा जिला राफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कुल्लू का यूथ ,चलेगा बूथ कार्यक्रम के तहत आज जिले के बवेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े सभी ऑपरेटरों विशेषकर युवा आपरेटरों से आगामी एक जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वयं मतदान करने व अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी के एक एक मत का महत्व है तथा मतदान हमे अपनी मनपसंद सरकार को चुनने का अवसर प्रदान करता है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने पर्यटन विभाग कुल्लू, युवा ऑपरेटरों का आवाहन किया कि एक जून को सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करे। लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए उपायुक्त ने स्वयं व्यास नदी की लहरों में राफ्टिंग की और ज़िला की स्वीप टीम ने बैनर और प्ले कार्ड के माध्यम से राफ्टिंग करते हुए मतदान करने का संदेश दिया। ज़िला स्वीप से नोडल अधिकारी उप निदेशक नेहरु युवा केंद्र डॉ लाल सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वीप के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने को प्रेरित हो सके।
तोरुल एस रवीश ने इस अवसर पर स्वीप के तहत सभी उपस्थित आपरेटरों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने व देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए. निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय. भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रोबेशनर आईएएस सचिन व प्रियांशु, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा,, स्वीप अधिकारी श्यामलाल हांडा ,जिला राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम अत्री, उपाध्यक्ष शिव चंद्र, सचिव विशाल शर्मा ,राफ्टिंग एसोसिएशन बवेली के अध्यक्ष ठाकुर चंद ,सचिव रामलाल सहित गणमान्य व्यक्ति व अन्य उपस्थित थे।