तूफान मेल न्यूज,शिमला।
देखें वीडियो,,,,
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों और 3 निर्दलीयों ने शनिवार को भाजपा में शामिल होकर सियासी माहैल गर्म कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी मुख्यालय में इन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इन विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था। जिससे कांग्रेस कैंडिडेट हार गए थे।भाजपा में शामिल होने के बाद सभी 9 विधायक देर शाम 9 बजे शिमला पहुंचे।

शिमला के पीटरहॉफ में मौजूदा भाजपा नेता व वर्करों ने इनका भव्य स्वागत किया और खुशी में नाटी भी डाली। शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस में सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपनी बात रखने का प्रयास किया। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टा अपमानित करने का प्रयास किया।राजेंद्र राणा ने कहा कि जिस तरह की बातें कही गई है, उन्हें साबित करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया किया तो मुख्यमंत्री के उपर मानहानि का केस किया जाएगा।