Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा 146 छात्रों को मौहल स्थित नेचर पार्क का करवाया भ्रमण
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा 146 छात्रों को प्रो ज्योति चरन के नेतृत्व में एक दिवसीय गतिविधि के अंतर्गत मौहल स्थित नेचर पार्क का भ्रमण करवाया गया और नेचर पार्क में सड़क सुरक्षा के लिए विशेष रूप से बने यातायात नियमों के चिन्हों एवम उसके मॉडल का गहनता से अध्ययन करवाया गया।
जीवन में सड़क सुरक्षा की जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि हर दिन सड़क पर बहुत सारी दुर्घटनाएं होती रहती है ।आज के व्यस्त जीवन में सभी लोग एक दूसरे से जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं ,इसी कारण हर दिन दुर्घटना होती है और इस दुर्घटना में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है ।
यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए ही आज इन छात्रों को नेचर पार्क में लाया गया जहां इन छात्रों ने सवम को अलग अलग ग्रुपों में बांटते हुए मानव रेल एवम बस बनाकर यहां बने मॉडल पर खेल खेल में सड़क में खेलते हुए ,ज़ेबरा क्रासिंग के महत्व, ट्रैफिक लाइट्स की जानकारी, भूमिगत मार्ग, पैदल पथ की जानकारी लेते हुए सीखा कि स्कूल एवम हॉस्पिटल के नजदीक न तो गाड़ी तेज चलानी चाहिए और न ही हॉर्न बजाना चाहिए।