तूफान मेल न्यूज ,शिमला। कन्या महाविद्यालय आरकेएमवी शिमला में छात्राओं के बीच झड़प हुई है। छात्राओं ने एक दूसरे पर डंडें और पत्थरों से हमला किया। छात्राओं के बीच हुई इस झड़प के कारण बहुत सारी छात्राओं को चोटें भी आई है। एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प में कुछ बाहरी छात्र भी शामिल बताए जा रहे हैं।हालांकि, पुलिस के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरकेएमवी कॉलेज की एबीवीपी कैंपस इकाई की छात्राएं लोंगवुड में मोमोज खा रही थी। इसी बीच वहां पर कुछ एसएफआई से संबंधित छात्राएं भी पहुंच गई। इनके साथ कुछ एसएफआई कार्यकर्ता भी थे। ऐसे में दोनों ओर से बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से एक दूसरे पर दराट, रॉड व डंडों से हमला कर दिया। दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, कॉलेज कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
राजधानी में छात्राएं भीड़ी,डंडें और पत्थरों से हमला
