तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 7 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में महिला सशक्तिकरण में भूमिका दर्ज की है। यूं तो अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता, किंतु इस वर्ष यह 7 मार्च को जिला कुल्लू के अटल सदन में आयोजित किया गया।

हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी महिला दिवस का थीम रखा गया, ‘इंस्पायर इंक्लुजन जिसका अर्थ है महिलाओ के महत्व को समझने के लिए लोगों को जागरूक करना। इस महिला सशक्तिकरण के महोत्सव में हमारे कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा महिलाओं के महत्त्व व योगदान को समाज के सामने उजागर किया। विकसित समाज में शिक्षित महिलाओं के जरूरत पर भी जोर दिया तथा महिला सशक्तिकरण में समाज की भूमिका का भी वर्णन किया।