तुफान मेल न्यूज, ऊना.
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों को रेस्क्यू किया है। यह मामला जिला मुख्यालय के साथ लगते बसोली का है। यहाँ एक महिला चाय की दुकान की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला दलाल सर्वजीत कौर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो युवतियों को भी मौके से रेस्क्यू किया जोकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला द्वारा दोनों युवतियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों युवतियों को रेस्क्यू कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है.