मिस फेयरवेल सोनिया ठाकुर और मिस्टर फेयरवेल तुषार भारती बने
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बंजार में विदाई समारोह मनाया गया।इसके मुख्य अतिथि गुरुकुल के निर्देशक मनी लाल पुरोहित रहे। इस अवसर पर गुरुकुल की प्रधानाचार्या पूजा पुरोहित ने बच्चों को भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और इस अवसर पर अध्यापिका प्रियंका आनंद, परमिला देवी, इंदिरा डोड, यमुना नेगी, रचना शर्मा, हुमा वन्ती , लता देवी, दुर्गा देवी, लीलावती, प्रोमिला ठाकुर सभी मौजूद रहे। इसमें मिस फेयरवेल सोनिया ठाकुर और मिस्टर फेयरवेल तुषार भारती बने ।मिस गुरुकुल मन्नत तथा मिस्टर गुरुकुल राघव वर्मा बने ।इस विदाई समारोह में सभी अध्यापक तथा बच्चे बहुत भावुक हुए।
