Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल में लोकसभा चुनाव लड़ने क्रेज बरकरार है। प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल 36 आवेदन आए हैं। इनमें कांगड़ा लोकसभा सीट के लिए 13, मंडी से 2, हमीरपुर से 5 और शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने पार्टी टिकट के लिए दावेदारी जताई है। सबसे ज्यादा दावेदार शिमला लोकसभा क्षेत्र से आई है। उधर प्रतिभा सिंह का मंडी संसदीय क्षेत्र से आवेदन नहीं आया है।
PCC इनकी छंटनी करके स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी। कांग्रेस ने हाईकमान के निर्देशों पर बीते 9 फरवरी से 15 फरवरी तक 10 हजार की फीस के साथ टिकट को आवेदन मांगे थे
———– कांगड़ा लोकसभा से इन्होंने जताई दावेदारी—–
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नूरपुर कंडवाल के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर के संजय राणा, पठियार नगरोटा बगवां के सतीश कुमार, हटली सिहुंता के डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा, बाथू समुला पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, जसूर नूरपुर बोध के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला दाड़ी के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा घुरकडी के विनय शर्मा, सिविल लाइन धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से पूर्व पुलिस अधीक्षक कुलदीप राणा, देहरा से प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा और गुग्गर पालमपुर से केके कटोच ने भी पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।
—–मंडी से केवल दो ही दावेदार—-
मंडी संसदीय क्षेत्र से केवल दो ही आवदेन मिले हैं। इसमें एक जोगेंद्रनगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने किया है। —–हमीरपुर से 5 लोकसभा टिकट दावेदार
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 आवेदन पार्टी को मिले है। इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस पटियाल, घुमारवीं तरौन गांव के जोगिंदर सिंह, रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के सबरदीन, भोरंज बस्सी गांव के रामचंद्र पठानिया व कैप्टन अतुल शर्मा ने आवेदन किया।
——–शिमला की फेहरिस्त लंबी—–
शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा 16 एप्लिकेशन आई हैं। इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक
सोहन लाल, ठियोग के कुठाड़ के सुरेंद्र सिंह बनोल्टा, चौपाल के जुखड़ गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग
गांव कनेवर के मोहन लाल बनोल्टा, मशोबरा से डॉक्टर अश्वनी कुमार, कोटखाई के मेघराज धांगटा, नाहन से
गुरदयाल सिंह पंवर, बद्दी के एडवोकेट राम कुमार, शिमला से धर्मिला हरनोट, पच्छाद से डॉक्टर पंकज मुसाफिर, जुब्बल से कौशल मुंगटा, रोहड़ू से सोहन लाल जिलटा, पझौता राजगढ़ से बीरेंद्र जालटा, ठियोग के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा और चौपाल से प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।