*आरोपी सात वर्षों से हिमाचल में चिट्टा तस्करी में था शामिल
*हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को किया ध्वस्त
तुफान मेल न्युज, सोलन.
हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शिकञ्जा कसना शुरू कर दिया है, उसी कड़ी में सोलन ज़िला की स्पेशल टीम ने दो आरोपियों को चिट्टा तस्करी में गिरफ़्तार किया। जिनसे इनके नेटवर्क में शामिल दो अन्य आरोपियों जिनमें एक पंजाब का रहने वाला था , को भी

गिरफ्तार किया गया जो यह आरोपी पिछले 7 वर्षों से ज़्यादा समय से चिट्टा तस्करी कर रहा था।इसके ख़िलाफ़ चोरी के मुक़दमे भी दर्ज हैं।इस नेटवर्क की जाँच में पता चला कि इसका मुख्य सरग़ना आरोपी जो एक बड़ा चिट्टा सप्लायर है जिसको सोलन पुलिस द्वारा पिछले कल पंजाब के खरड़ क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया है।जिसके खिलाफ पंजाब के खरड़ सिटी थाने में 320 ग्राम और जिरकपुर थाना में 35 ग्राम चिट्टा तस्करी के मुक़दमे पंजीकृत पाये गये हैं।
सोलन पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 83 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 73 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।