मंडी  लोक सभा  की सांसद  प्रतिभा सिंह द्वारा कुल्लू जिले के लिए विभिन्न कार्यों एवं 17 महिला मंडल को कुल 8 लाख 60 हज़ार रूपये की राशी जारी 

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,शिमला।

मंडी  लोक सभा  की सांसद  प्रतिभा सिंह द्वारा कुल्लू जिले के लिए विभिन्न कार्यों एवं 17 महिला मंडल को कुल 8 लाख 60 हज़ार रूपये की राशी जारी 
मंडी  लोक सभा  की सांसद  प्रतिभा सिंह द्वारा पिछले नवम्बर माह के  कुल्लू दौरे के दौरान की गई विभिन्न कार्यों की घोषणा को पूरा करते  हुए सांसद निधि से धनराशि को जारी कर  दिया गया है
सांसद द्वारा स्वीकृत इन कार्यों में  संगम जनजातीय कल्याण सराय का ज्वानी रोपा में अतिरिक्त भवन निर्माण तथा  सामुदायिक भवन शमशी, के लिए तीन -तीन लाख रुपये की राशि जारी  की गई है
इसके अतिरिक्त  आनी  उपमंडल के 16 महिला मंडलों बटाला  आनी, में महिला मंडल गगनी,  बटाला ,करेर ,  चौकी , बंदल,  जड़ार,  जड़ार , पौवी, कून, रायबाग,कटोली, चोवाई, मोहवी, हरमतान, बारी   के लिए खेल और अन्य उपकरणों की बीडीओ  खरीद के लिए 15 -15 हज़ार  रूपये तथा   महिला मंडल सरली -1 के लिए 20 हज़ार रूपये की धनराशी जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!