देखें वीडियो: कुल्लू की सुरक्षा को लेकर क्या बोले नए SP कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन

Spread the love

तुफान मेल न्युज, कुल्लू.

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,

विस्तृत समाचार,,

जिला कुल्लू में रोकी जाएगी नशे की डिमांड
पुलिस अभिभावकों के साथ करेगी कार्य
नवनियुक्त एसपी डॉ गोकुल चंद्रन ने दी जानकारी
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

जिला कुल्लू धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में पूरे देश विदेश में मशहूर है। लेकिन आए दिन यहां पर नशा तस्करी के मामले भी अधिक देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अब कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष मुहिम चलाई जाएगी और नशे की डिमांड ही सबसे पहले कम की जाएगी। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा कि नशे के डिमांड को कम करने के लिए सबसे पहले अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी। ताकि पुलिस व अभिभावकों के सहयोग से युवाओं को नशे के दलदल में डूबने से बचाया जा सके। ऐसे में जब युवा नशे का आदी नहीं होगा। तो बाहरी राज्यों से नशे की तस्करी भी रुक जाएगी और नशे के काले कारोबार को रोकने में कुल्लू पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि जिला कुल्लू में पुलिस के द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए विशेष रूप से काम किया जा रहा है और कुल्लू पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। बाहरी राज्यों से सिंथेटिक ड्रग्स अन्य माध्यमों से जिला कुल्लू में पहुंच रही है और नशा तस्करी में युवा भी सबसे अधिक संलिप्त पाया जा रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष रूप से पुलिस के द्वारा अभियान भी चलाया जाएगा और समाज में सभी वर्गों की जिम्मेदारी भी इसके साथ जोड़ी जाएगी। ताकि जिला कुल्लू को नशे के काले कारोबार से मुक्त किया जा सके। एसपी कुल्लू ने बताया कि इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में अभी कुल्लू को आदर्श जिला बनाया जाएगा। पर्यटन क्षेत्र में पुलिस की निगरानी को बढ़ाया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए भी सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की जाएगी। आने वाले समय में पर्यटक सीजन को देखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक जिला कुल्लू से अच्छा संदेश लेकर अपने-अपने घरों की ओर लौट सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!