बद्दी में परफ़्यूम की अरोमा फेक्ट्री में अभी भी नही बुझी आग, आग बुझाने का कार्य जारी, एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता

Spread the love

तुफान मेल न्युज,बद्दी.

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के बद्दी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्टरी में अभी तक भी आग नहीं बुझी है। अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लोग कामगार लापता बताए जा रहे हैं. आग बुझाने के बाद ही लापता लोगों को ढूंढने का अभियान शुरू किया जायेगा.वहीं कामगारों के परिवार वाले भी अपनों को तलाश करने घटनास्थल पर पहुँच गए हैं . वहीं अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
पीजीआई में ही भर्ती लोगों की हालत गंभीर है .पीजीआई में भर्ती आरती, चरण सिंह, गीता और प्रेम कुमारी की हालत गंभीर हैं। इनमें तीन की रीड की हड्डी टूट गई है। 25 घायल सोलन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बद्दी के पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने बताया कि फैक्टरी के खिलाफ बरोटीवाला थाने में लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!