Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,सैंज। इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जाएगा कि पहली बर्फबारी में ही सैंज क्षेत्र अंधेरे में डूब चुका है। दूसरे दिन भी सैंज से लेकर अति दुर्गम पंचायत गाडापारली के मैल मझान तक के सैकड़ो परिवार बिजली गुल होने से पूरा दिन ठिठुरते रहे लेकिन विद्युत विभाग दूसरे दिन भी कुंभकरण की निद्रा से नहीं जागा। वीरवार को दूसरे दिन भारी बारिश व बर्फबारी में भी दिनभर सैंज वाजार से लेकर मैल मझान तक सैकड़ों परिवार विजली गुल होने के कारण दिनभर ठंड से ठिठुरते रहे लेकिन दिनभर विद्युत विभाग की आंखमिचोनी का खेल जारी रहा। दिन भर जहां 1 मिनट लाइट के दर्शन होते रहे वही दो-दो घंटे तक पहले की तरह विद्युत कट जारी रहे। हैरानी वाली बात यह है कि पूरे महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन विभाग की ओर से सैंज वाजार सहित गाडापारली पंचायत तक विद्युत कट से ना जुझना पडा हो। घाटी के लोगों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग कुंभकरण की निद्रा से नही जागा है ।सैंज घाटी के लोगों का कहना है कि कड़कड़ाती सर्दी में विद्युत विभाग विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से चलने में असफल रहा है । सैंज में बिजली की आंखमिचोनी से जहां सैंज के दुकानदार परेशान है वही कड़कड़ाती सर्दी में सैंज की जनता द्वारा सर्दी से बचने के लिए घर में लाए विद्युत उपकरण भी शोपीस वन गए हैं । घाटी के लोगों का कहना है कि बीते कई माह से लगातार विभाग द्वारा बिजली कट लगाने का सिलसिला जारी है और विभाग द्वारा सैंज वाजार सहित मैल मझान तक के लोगों को विधुत कट से परेशान किया जा रहा है। जिस कारण कड़कड़ाती ठंड में वीरवार को दुसरे दिन दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सैंज वैली जहां देश के कई राज्यों को रोशन कर रही है वही घाटी की जनता बिजली के कट से जूझ रही है। परियोजना नगरी के नाम से मशहूर सैंज घाटी जहां देश में प्रसिद्ध है और देश के कई राज्यों को सैज घाटी के प्रोजेक्ट रोशन कर रहे है लेकिन स्वयं सैज की जनता बिजली की आंखमिचोनी से जूझ रही है। घाटी की जनता का कहना है कि इससे विभागीय लापरवाही कहें या सरकार की नाकामी जहां दीप जले अंधेरा है। वहरहाल सैंज क्षेत्र में दुसरे दिन भी विजली गुल रही और घाटी के लोग कडकडाती ठंड में ठिठुरते रहे।
— चकुरठा पंचायत के कई गांव भी दो दिन से अंधेरे में——
वहीं बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा पंचायत के अधिकतर गांव अंधरे में डूबे हैं। यहां तो बर्फबारी से पहले ही बारिश में विधूत गुल हो चुकी थी। स्पष्ट है कि विधुत विभाग पूर्ण रूप से लापरवाह है। विभाग के पास समय से पहले कोई भी तैयारी नहीं है जिस कारण थोड़ी सी बारिश होते ही गांव अंधेरे में डूब जाते हैं