तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार की अध्यक्षता में छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया

जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मानसिक, स्नायु तंत्र एवं नशे से संबंधी विकास देखभाल पर सी एच ओ को प्रशिक्षित किया गया जिसका प्रशिक्षण डॉ अरजीत कांत शर्मा तथा डॉ पिया कपूर द्वारा दिया गया जिसमें स्वास्थ्य खंड बंजार ,नगर तथा जरी की सी एच ओ ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज ने बताया कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि मानसिक रोग क्या होते हैं तथा इसके लक्षण क्या होते हैं इसका इलाज कहां किया जाता है तथा इसका पता होना चाहिए उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य यही है कि मानसिक रोगियों के समुदाय में पहचान की जा सके तथा उनका फॉलोअप भी किया जा सके ।
