प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में किए फेरबदल, देखें लिस्ट

Spread the love

तुफान मेल न्युज, शिमला

देखें लिस्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,

मोहित चावला DIG साइबर क्राइम शिमला
इलमा इफरोज बद्दी की नई एसपी
शिवानी मेहला होंगी ASP चंबा
आदिती सिंह DSP पांवटा
सचिन हिरेमथ बड़सर की DSP

विस्तृत समाचार,,,,

सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। डीआईजी प्रमोट होने के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी मोहित चावला डीआईजी साइबर क्राइम शिमला के पद पर तैनात किए गए हैं। 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। डीआईजी प्रमोट होने के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी मोहित चावला डीआईजी साइबर क्राइम शिमला के पद पर तैनात किए गए हैं। इसी तरह इल्मा अफरोज को एसपी पुलिस जिला बद्दी लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी सचिन हिरेमथ एस को एडीपीओ बड़सर हमीरपुर, तिरुमलाराजू एसडी वर्मा एसडीपीओ रामपुर, शिवानी मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा और अदिति सिंह को एसडीपीओ पांवटा साहिब तैना किया गया है। वहीं, एचपीएस अधिकारी लालमन, विनोद कुमार-2, महेंद्र ठाकुर को तुरंत पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इन एचपीएस अधिकारियों के तैनाती आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!