Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज,धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के सहित तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षाओं की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए फ़ाइनल डेटशीट जारी कर दी है।दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह के सत्र में होगी। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी से ही नौवीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षाएं शुरू होंगी।
तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा, 28 फरवरी को हिंदी व 29 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा होगी।
पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को हिंदी, 28 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा व 29 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा होगी।
8वीं कक्षा की वार्षिक की परीक्षा
2 मार्च काे अंग्रेजी, 4 मार्च को गणित, 5 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति व योग, 6 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 7 मार्च को संस्कृत, 9 मार्च को विज्ञान, 11 मार्च को हिंदी व 12 मार्च को कला एवं गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल तेलुगू, 28 फरवरी को आर्ट, म्यूजिक, होमसाइंस, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हैल्थ केयर सहित अन्य विषय, 29 फरवरी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 1 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 2 मार्च को हिंदी, 4 मार्च को गणित, 5 मार्च को आर्ट बी. व 6 मार्च को फाइनांशियल लिट्रेसी विषय की परीक्षा होगी।
11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को इकोनोमिक्स, 28 फरवरी को जियोग्राफी, 29 फरवरी को कैमिस्ट्री, 1 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 2 मार्च को अकाऊंटैंसी एंड फिजिक्स, 4 मार्च को मैथेमैटिक्स, 5 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 6 मार्च को बायोलाॅजी एंड बिजनैस स्टडी, 7 मार्च को हिंदी व उर्दू, 9 मार्च को संस्कृत, 11 मार्च को सोशोलॉजी, 12 मार्च को इतिहास, 13 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हैल्थकेयर सहित अन्य विषय, 14 मार्च को म्यूजिक, 15 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 16 मार्च को फिलोसॉफी, 18 मार्च को फ्रैंच, 19 मार्च को डांस, 20 मार्च को फाइन आर्ट्स, 21 मार्च को साईक्लोजी व 22 मार्च को फाइनांशियल लिट्रेसी विषय की परीक्षा होगी।
10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
1 मार्च को गणित, 4 मार्च को साइंस एंड टैक्नोलॉजी, 6 मार्च को सोशल साइंस, 7 मार्च को होमसाइंस, 9 मार्च को अंग्रेजी, 11 मार्च को हिंदी, 12 मार्च को आर्ट, इक्नोमिक्स, काॅमर्स, ओटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हैल्थ केयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्पिटैलिटी, टैलीकॉम सहित अन्य विषय, 13 मार्च को उर्दू, तमिल, तेलुगू, संस्कृत व पंजाबी, 14 मार्च को म्यूजिकल वोकल, 15 मार्च को म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल, 16 मार्च को कम्प्यूटर साइंस, 18 मार्च को फइनांशियल लिट्रेसी विषय की परीक्षा होगी।
12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
1 मार्च को बिजनैस स्टडी, 2 मार्च को अंग्रेजी, 4 मार्च को कैमिस्ट्री, 5 मार्च को इकोनोमिक्स, 6 मार्च को बायोलॉजी, 7 मार्च को हिस्ट्री, 9 मार्च को अकाऊंटैंसी एंड फिजिक्स, 11 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को पोलिटिकल साइंस, 13 मार्च को गणित, 14 मार्च को हिंदी व उर्दू, 15 मार्च को साईक्लोजी, 16 मार्च को लोक प्रशासन, 18 मार्च को सोशोलॉजी, 19 मार्च को जियोग्राफी, 20 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 21 मार्च को फिजिकल एजुकेशन योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर सहित अन्य विषय, 22 मार्च को म्यूजिक, 23 मार्च को डांस, 26 मार्च को फाइन आर्ट, 27 मार्च को फ्रैंच, 28 मार्च को फिलोसॉफी व 30 मार्च को फाइनांशियल लिट्रेसी विषय की परीक्षा होगी।