तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। शमेंदर बहल (छोटु)सुपुत्र स्वर्गिय फतेह सिंह बहल गांव बड़ा भुईन तहसील भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 43 वर्षीय जिनका पिछले तीन सालों से लिवर खराब हो चुका है ओर डाक्टर ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट के लिए कहा है जिसका खर्चा 45 लाख रुपए है ओर डाक्टर ने इन्हें 3महीने में ट्रांसप्लांट के लिए कहा है अन्यथा इनके जीवन को खतरा है लेकिन शमेंदर भाई इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है इसलिए कृपया करके समस्त दानी सज्जन इंसानियत का परिचय देकर शमेंदर भाई के जिवन को बचाने में मदद कर ज्यादा से ज्यादा योगदान करें व दुसरो को भी मदद के लिए प्रेरित करें 🙏 इनका खाता नम्बर556002010002494युनियन बैंक ,आईएफसी कोड ubin0555801,,,,, गुगल पे नम्बर 9816893193 संपर्क नम्बर 7018871788
क्या आप बचाना चाहते हैं शमेंदर बहल की जिंदगी तो करें दान
