हर रोज आठ से दस हजार पर्यटक पहुंच रहे बर्फ के दीदार को
बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी, मनाली के होटलों में भी छाई है रौनक
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
लाहुल के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का मेला लग गया है। बर्फ के दीदार को हर रोज आठ से दस हजार पर्यटक लाहुल के पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी दो हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल पार कर लाहुल की वादियों में पहुंचे। पर्यटन स्थल सिस्सू से बर्फ गायब हो गई है लेकिन कोकसर की ओर कुठ बिहाल में सैलानी बर्फ की परत से रुबरु हो रहे हैं। हालांकि हिमपात न होने से सैलानी ताजे बर्फ का आनंद नहीं ले पा रहे हैं लेकिन उन्हें अटल टनल की बदौलत लाहुल में बर्फ के दीदार हो रहे हैं। लाहुल के यांगला पर्यटन स्थल में पर्यटन कारोबार चला रही पूनम, सोनम, पलमो व दोरजे ने बताया कि मंगलवार को यांगला की ओर भी पर्यटकों की संख्या अधिक रही। उन्होंने बताया कि क़ारोबार कम है लेकिन हिमपात के बाद रफ्तार पकडेग। बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है। जिससे मनाली के होटलों में भी रौनक छाई हुई है। होटल कारोबारी रोशन व विम्पी ने बताया कि पर्यटन कारोबार घटा है लेकिन बाहरी राज्यों से हर रोज पर्यटक आ रहे हैं जिसे रौनक बरकरार है। उन्होने कहा कि सभी को हिमपात का इंतजार है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पर्यटक बर्फ के दीदार को अटल टनल के पार दस्तक दे रहे हैं।
लाहुल के पर्यटन स्थलों में लगा पर्यटकों का मेला
