Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड 2024 दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की 14 विभूतियों को किया गया सम्मानित। दिल्ली में दीक्षा नेगी, कुंदन नेगी ओर बेटियाँ फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ज़िला कुल्लू बेटियाँ फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेविका मीरा आचार्य के साथ उनकी आठ सदस्यों की पूरी टीम को बॉलीवुड अभिनेत्री रीमी सेन ओर अन्य हस्तियों ने यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित।
इस अवार्ड के साथ बेटियाँ फ़ाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन ने भी कुल्लू अध्यक्षा मीरा आचार्य और कुल्लू समन्वयक रामा कांडा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष उपहार देकर मंच पर किया गौरवान्वित जिसके लिए मीरा आचार्य ने डॉ ज्योत्सना जैन का विशेष रूप से किया धन्यवाद। कुल्लू टीम के लिए यह कार्यक्रम विशेषकर इसलिए भी रहा क्योंकि ज़िला कुल्लू के नये पदाधिकारियों को इतने बड़े मंच पर राष्ट्रीय अध्य्क्षा डॉ ज्योत्सना जैन के हाथो से नियुक्तियां दी गई। जिसमें हेमलता, ईशा ठाकुर, सावित्री, वैशाली ओर अनीता शर्मा ने ख़ासकर धन्यवाद किया मीरा आचार्य और रामा कांडा का।
मीरा आचार्य की अध्यक्षता में कुल्लू टीम ने इस विशाल कार्यक्रम में हिमाचल के नाम खूब प्रशंसा बटोरी जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र रही उनकी कुल्लू पारंपरिक वेशभूषा जिसनें वहाँ उपस्थित हर किसी को अपनी और आकर्षित करने में कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में हर किसी बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी ने हिमाचल की इस रूपसजा की सराहना करते हुए सेल्फ़ी ज़रूर ली।मीरा आचार्य ने अपनी पूरी टीम की ओर से दिल से धन्यवाद राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन, एम डी प्रांजल जैन, नेशनल कोआर्डिनेटर संदीप चौधरी और स्टेट कोआर्डिनेटर पूजन भंडारी जी करते हुए कहा कि उनकी ज़िंदगी के यह एक सुनहरे पल है जो आजीवन उनके लिए प्रेरणादायक रहेंगे। कार्यक्रम में हिमाचल से नेशनल कोऑर्डिनेटर संदीप चौधरी, स्टेट कोआर्डिनेटर पूजन भंडारी, कुल्लू अध्यक्षा मीरा आचार्य, कुल्लू कोआर्डिनेटर रामा कांडा, दीपलाल, अनीता शर्मा, हेमलता, वैशाली बिष्ट, सावित्री, ईशा ठाकुर, ज़िला मंडी से आर के वर्मा स्टेट मीडिया प्रभारी विनोद सैनी ओर ज़िला काँगड़ा से सवीन सिंह और शमशेर सिंह उर्फ़ सन्नी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।