तूफान मेल न्यूज,आनी:-विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एचपीएसईबी पेंशन धारकों की मीटिंग दुर्गा माता मंदिर सराएँ हाल आनी में संपन्न हुई। इस मीटिंग में पेंशनर संघ खंड इकाई आनी की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें संघ के निवर्तमान प्रधान नवल ठाकुर को एक बार पुनः पेंशन फार्म्स आनी इकाई का अध्यक्ष चुना गया. जबकि भोपाल वर्मा व पूर्ण शर्मा को उपाध्यक्ष . शेर सिंह को सचिव तथा झावे राम ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मीटिंग में हिमाचल प्रदेश स्टेटस इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज यूनियन के प्रदेश मुख्य संगठन सचिव झाबे राम शर्मा तथा आनी इकाई के मुख्य सलाहकार डिवीजन सुप्रिंडेंट नंद लाल शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
विद्युत पेंशनधारकों ने सरकार का विरोध जताया कि महिने की पहली तारिक को पैंशन और सैलरी न मिलना सरकार की कुप्रबंधन नीति का परिणाम है । विद्युत पेंशनर्स फोरम शाखा आनी के सैंकड़ों सदस्यों ने सरकार से बोर्ड प्रबंधक निर्देशक डॉक्टर हरिकेश मीणा तथा चेयरमैन बिजली बोर्ड को तुरंत प्रभाव से बिजली बोर्ड से बाहर करने की जोरदार मांग उठाई।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज यूनियन के पधाधिकारियों ने कहा कि बिजली बोर्ड के ऊपर जो फ्री कल्चर चला हे उसे भी तुरंत बंद किया जाए तभी बोर्ड की वितीय स्थिती में सुधार हो सकता है। यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव झाबे राम शर्मा ने कहा कि बोर्ड के कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप 52 साल के इतिहास मे पहली बार बिजली बोर्ड जैसे कमाऊ विभाग के कर्मचारियों को वेतन तथा पैंशनधारकों को पेंशन समय पर नहीं मिल पाई। झाबे राम शर्मा ने सरकार व बोर्ड प्रवंधन के इस तरह की कार्य प्रणाली की गहरी चिंता जताई। बैठक में पेंशनर्स फोरम आनी के नये अध्यक्ष नवल ठाकुर ने भी पूरे हाउस को संबोधित किया और पेंशनरों की मांग को बुलंद किया। संघ ने सरकार से बोर्ड कर्मचारियों की ओपीएस को भी जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।
नवल ठाकुर पुनः बने एचपीएसईबी पेंशनर संघ के प्रधान
