तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। पार्वती नदी में प्रकट होने बाली रहस्यमयी रोशनी का राज अभी तक नहीं चल पाया है। पांचवे दिन भी रोशनी प्रकट हुई और जैसे ही लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया तो रोशनी गायब हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांचवे दिन सिर्फ अढ़ाई मिनट ही रोशनी ने दर्शन दिए। रोशनी को देखने के लिए भारी भीड़ सायंकाल एकत्र हुए थी और जैसे ही रोशनी प्रकट हुई तो लोगों ने जयकारे के जयघोष के साथ स्वागत किया। लेकिन भारी शोरगुल चलता रहा और इस बीच रोशनी गायब हो गई। बताया जा रहा है नदी के बीच प्रकट होने बाली इस रोशनी ने अब अपना स्थान भी बदल दिया है। पहले व दूसरे दिन यह रोशनी तेज लहरों के बीच निकली थी और धीरे-धीरे अब पानी के समतल भाग में आ गई है। गौर रहे कि पार्वती नदी में पिछले पांच दिनों से रहस्यमयी रोशनी प्रकट हो रही है जिसे देखने के लिए जमाबड़ा खड़ा हो रहा है।
