दिलकश अदाओं से रैंप पर उतरी हसीनाओं ने कैटवॉक कर सर्द मौसम को किया गर्म

Spread the love

शरद सुंदरी बनने के लिए 27 हसीनाएं उतरी रैंप पर
तालियों और सीटियों के साथ गूंज उठा पूरा पंडाल

तूफान मेल न्यूज,मनाली। शरदोत्सव मनाली में जहां विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहती है वहीं इस बार शरदोत्सव मनाली-2024 में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देश की 27 सुंदरियां भाग लेने पहुंची है। जहां मनाली की पर्वत में बर्फ बिछी वहीं मनाली में आड़ कांप देने वाली ठंड के बीच मनुरंगशाला में देश भर से विंटर क्वीन बनने आई सुंदरियां कैटवाल कर रही थी। विंटर कार्निवल में पहली बार रैंप पर उतरी हसीनाओं की अदा देखते ही बन रही थी। सभी प्रतिभागियों ने अपने हुनर को पेश करने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। पांच दिवसीय शरदोत्सव में विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर की 30 सुंदरियां भाग ले रही थी जिसमें एक बीमार हो गई दूसरी व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गई जबकि तीसरी ने कविट किया जिस कारण अब प्रतियोगिता में सिर्फ 27 प्रतिभागी ही रही। मनुरंगशाला में ऑडिशन के पहले दौर में देशभर की 23 सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सुंदरियों को देखने के लिए मनुरंगशाला में बैठे हजारों दर्शक ठंड की परवाह किया बिना दर्शक दीर्घा पर बैठे रहे। रात्रि 8 बजे जैसे ही मनाली के प्रसिद्ध उदघोषक ने मंच से पुकार की अब दौर शुरू होगा विंटर क्वीन प्रतियोगिता का तो दर्शकों ने देशभर से प्रतियोगिता में भाग लेने आई सुंदरियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सुंदर परिधान पहनकर सुंदरियां जब आलीशान रैंप पर उतरीं तो मनुरंग शाला तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। वहीं भारी ठंड होने के बाद भी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दिलकश अदाओं से रैंप पर उतरी हसीनाओं ने मनुरंगशाला में कैटवाल कर सर्द मौसम को गर्म किया। परिचय के पहले दौर में हर प्रतिभागियों ने निर्णायक मंंडल व दर्शकों को अपना परिचय दिया। अपने आप को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए प्रत्येक प्रतिभागियों ने कदमताल कर जहां मनुरंग शाला में बैठे मनचले युवाओं को अपनी अदा से मन मोहा वहीं निर्णायक मंडल को इन प्रतिभागियों ने रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!