हिमाचल नव वर्ष के जश्न को पहुंचे 5 लाख पर्यटक

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल प्रदेश में बीती रात लाखों पर्यटकों ने न्यू ईयर का जश्न मनाया। देश के कोने-कोने से पर्यटक प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में उमड़े थे जहां आधी रात तक डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।

खास तौर पर हिल्स क्वीन शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा डलहौजी, खजियार, कसौली, चायल, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, श्री रेणुका जी, हरिपुरधार, कुफरी, नारकंडा सहित अन्य पर्यटन स्थलों में हजारों पर्यटक पहुंचे।

न्यू ईयर पर दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से पांच लाख सैलानी हिमाचल पहुंचे। होटलों में ऑक्युपेंसी भी शत प्रतिशत रही। सोमवार-मंगलवार के लिए भी होटलों में 80 से 100 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है।

राजधानी शिमला में तीन दिन में बाहरी राज्यों से 42,834, कुल्लू-मनाली में 30,147 पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अलावा वोल्वो और ट्रेनों से भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे। उधर, अटल टनल रोहतांग से रविवार को सुबह से शाम तक 11,850 गाड़ियां आर-पार हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!