जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के चित्रों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की भी शपथ ली गई। इस दौरान कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के बाद देश को धर्म निरपेक्षता की विचारधारा दीए और यह सुनिश्चित किया कि कांग्रेस पार्टी धर्म निरपेक्ष पार्टी रहेगी। किसी भी जाति धर्म या समुदाय का व्यक्ति पार्टी से जुड़ सकता है और देश की एकजुटता व अखंडता बनाए रखने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात भारत के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है,। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 को हुई थी। 1885 को पार्टी की नींव रखी गई थी और देश की आजादी में कांग्रेस का अभूतपूर्व योगदान है। इस दौरान कांग्रेसियों ने उन सभी नेताओं का याद किया जिन्होंने भारत के निर्माण के लिए जीवन समर्पित किया था। कांग्रेस के लोगों को पार्टी की मजबूती की शपथ भी दिलाई तथा महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्थापना दिवस मनाया इसमें वाइस प्रेसिडेंट जिला कांग्रेस कमेटी कृष्ण ठाकुर जी जनरल सेक्रेटरी केयर सिंह ठाकुर जी संजय गुप्ता,राजेश कुमार शानू,और मुकेश मंथ राहुल दिशा सोहनलाल सूरत राम वीरेंद्र शर्मा शिवदयाल बनारसी दास सुखचंद जय किशन अनुपम गोड सुमन गॉड संजय पठानिया सुशील शर्मा राहुल दिशा इत्यादि लोग शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!