तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। तेज राम शर्मा एमडी विद्यार्थी नरसिंग कालेज सुंदरनगर,हेम राज पठानिया चेयरमैन नरसिंग कालेज सुंदरनगर व श्यामलाल पूर्व प्रधान रती पंचायत यहां कुल्लू क्रिश्चियन इंस्च्यूट के सीएमडी सुखदेव मसीह को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे और क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। साथ में है प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम वहीं तूफान मेल न्यूज की ओर से भी सुखदेव मसीह व सभी हिमाचल व देश वासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुखदेव मसीह को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
