डॉग शेल्टर खोलने के लिए पहुंचे कुल्लू
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से की मुलाकात
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। कुल्लू शहर में बढ़ रही कुत्तों की फौज से अब निजात मिल सकती है। न्यूजीलैंड की सैंड्रा और रॉव को कुल्लू के कुत्तों की चिंता सताने लगी है और उनका यह सपना साकार हुआ तो कुल्लू वासियों को आवारा कुत्तों से निजात मिल सकती है।

न्यूजीलैंड से सैंड्रा और रॉव, डॉग शेल्टर खोलने के लिए कुल्लू पहुंचे हैं। वे यहां जिला प्रशासन और नगर परिषद के साथ मिलकर डॉग शेल्टर खोलना चाह रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर वे उपायुक्त आशुतोष गर्ग से मिले और अपनी योजना का प्रस्ताव रखा। कुल्लू से बतौर आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड के पद से सेवानिवृत्त हुई फूला देवी ने बताया कि उनके दोस्त सैंड्रा और रॉव न्यूजीलैंड से कुल्लू पहुंचे हैं। वे कुल्लू में पहुंचकर यहां डॉग शेल्टर एस्टेब्लिश करने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान चर्चा के बाद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने उन्हें नगर परिषद कुल्लू के साथ बातचीत कर इस योजना को सिरे चढ़ाने का आश्वासन दिया है।

रिटायर्ड आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड फुला देवी ने बताया कि कुल्लू में गलियों में घूमते स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर होना बहुत जरूरी है और उनसे जनता भी परेशान हैं लिहाजा जनता को निजात दिलाने के लिए डॉग शेल्टर होना जरूरी है। वहीं
इस दौरान सेड्रा और रॉव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्हें पता चला है कि यहां स्ट्रीट डॉग काफी संख्या में गलियों में घूमते हैं जिसके लिए वह डॉग शेल्टर खोलना चाहते हैं। खास बात यह है कि
रॉव एनिमल एडवोकेट है। वह एनिमल के साथ होने वाली क्रूरता के प्रति लड़ाई लड़ते हैं। ऐसे में भारत के भीतर कुल्लू जैसे शहरों में गलियों में घूमने वाले कुत्तों की समस्या बहुत ज्यादा है और यहां गलियों में घूम रहे डॉग्स को पर्याप्त खाना भी नहीं मिल पाता है ऐसे में इन्हें डॉग शैल्टर में डालकर खाना परोसा जाएगा।
सैंड्रा और रॉब की दोस्त रिटायर्ड आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड ने उनके इस योजना में स्थानीय लोगों से भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा है कि इस कार्य में उनका सहयोग दें।