तूफान मेल न्यूज,शिमला।
अब प्रदेश के शिमला जिला में एक बार फिर से भीषण अग्निकांड हुआ है जहां आग लगने से मकान जलकर राख हो गया। हालांकि परिजनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटे इतनी तेज थी कि आंखों के सामने ही मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।
मामला शिमला के नेरवा की पंचायत हलाऊ के शलन गांव का है। यहाँ मोहनलाल के घर में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे और घर पर दो बच्चे ही मौजूद थे।
ग्रामीणों ने जब घर से आग उठती देखी तो वह मौके पर गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। मगर लपटे इतनी तेज थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका और तीन मंजिला मकान के 14 कमरे जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
भीषण अग्निकांड में 14 कमरे राख,लाखो की संपत्ति तबाह
