तूफान मेल न्यूज,आनी:-शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय भाटनीबाई में यूथ एंड ईको क्लब के सौजन्य से कैरियर काऊंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्याम लाल ठाकुर ने की. जबकि कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ईन्द्र सिंह गर्ग ने स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रशासन की ओर से यूथ एंड ईको क्लब के प्रभारी बलबीर ठाकुर ने उन्हें टोपी.बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्रोत व्यक्ति सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग ने उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवकोपार्जन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुझाव व परामर्श प्रदान किए। उन्होंने इसके अलावा छात्रों को सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एव्ं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से पात्र लोगों को प्रदान की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। वहीं यूथ एंड ईको क्लब के प्रभारी बलबीर ठाकुर ने यूथ एंड ईको क्लब के तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यकर्मों में जानकारी साँझा की। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक श्याम लाल ठाकुर ने बच्चों से जानकारी को अपने जीवन में उतारकर. अपने कैरियर को संवारने का आहवान किया। इस मौके पर विद्यालय के बरिष्ठ अध्यापक शेर सिंह .नरेश कुमार. संजय कुमार. यशपाल शर्मा. किशन चन्द. तथा शेर सिंह 2 सहित अन्य कई स्टाफ् मौजूद रहा।
राजकीय उच्च विद्यालय भाटनीबाई में कैरियर काऊंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
