उमाशंकर दीक्षित
दलाश (कुल्लू )। सिरिगढ़ क्षेत्र के पारम्परिक कोटाधार का जागरा मेला स्थानीय लोगों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया। दो दिवसीय यह मेला पुरुष महिलाओं की महानाटी के साथ वीरवार को सम्पन्न हुआ।
इस वार मेले में बंजार क्षेत्र की
घियागी माता बूढ़ी नागिन विशेष से आमंत्रित थी। जेठ महीने में आयोजित इस जागरा मेले में बूढ़ी नागिन माता दिव्य रथ में सुसज्जित होकर अपने नौ पुत्रों में से सबसे छोटे पुत्र कुईकण्डा बिंगड़ी नाग से मिलने आती है। यहां पर यह मधुर देव मिलन कभी कवार अथवा तीन या पाँच साल के वाद देखने को मिलता है।

यह मेला प्रतिवर्ष ज्येष्ठ महीने के आठ, नौ प्रविष्टे को नाग मंदिर के परिसर में मनाया जाता है। मेले में यहां महिला मंडलों, स्कूली बच्चों तथा पुरुष महिलाओं की सामूहिक नाटी ने खूब रंग जमाया। लोगों ने नाटी का भरपूर मनोरंजन किया। देवता बिंगड़ी नाग का रथ इस मेले में बड़े सुन्दर एवं भव्य रूप से सजाया गया था। यहां दूर पार के गाँव से लोग मेले में भागीदार बने थे। दिनभर लोगों ने देवी देवता के दर्शन पाकर मन चाहा वरदान व आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्थानीय लोगों ने मेले का भरपूर आनंद लिया। पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग तथा बच्चे यहां नाना प्रकार के परिधानों में आकर इस मेले को बड़े चाव से देखा।

मेले के समापन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र आनी के वर्तमान विधायक लोकेन्द्र कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। इन्होंने मेले के बेहतरीन आयोजन के लिए स्थानीय मेला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि मेला त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति है जिसे कायम रखना बहुत जरूरी है। यह मेला संस्कृति हमारे परस्पर मेलजोल व प्रेम भाईचारा को बढ़ाते हैं। इनको हमें शौक से मनाना चाहिए।

विधायक लोकेन्द्र कुमार ने यहां मंदिर के सराय भवन के लिए तीन लाख की घोषणा की तथा उन्होंने मंदिर कमेटी के आयोजन हेतू 31000 रूपये की नकद राशि भी दी। मेले में उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगा राम चंदेल, भाजपा दलाश के मंडल अध्यक्ष विवेक वर्मा, योगेश वर्मा, ग्राम पंचायत दलाश के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, भाग चंद वर्मा, मंदिर के कारदार बिहारी लाल, मंदिर कमेटी के प्रधान मेघ राम ठाकुर, सचिव लाल सिंह समेत अनेक अन्य पदाधिकारी शामिल थे।