तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने निवास स्थान शास्त्री नगर कुल्लू पहुंच गए थे ।जिला भाजपा द्वारा इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जेपी नड्डा अपने निवास स्थान पहुंचे और वहां पर कार्यकर्ताओं से मिले और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उधर 3 रज्यों में भाजपा की जीत का भी जश्न मनाया गया। तीन राज्यों की जीत के बाद जेपी नड्डा का कुल्लू-मंडी का टुयर अहम माना जा रहा है। हालांकि वे यहां अपने घर आएं हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में उनका अपने घ्रर आना भी बड़ी बात मानी जा रही है। इसके पीछे क्या राजनीतिक रणनीति है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं भाजपा द्वारा नड्डा का घर आने पर भव्य स्वागत भी राजनीतिक गलियारों में गर्माहट लेकर आया है। नड्डा गत दिनों ही कुल्लू में अपने घर वुआ जी की मौत पर आ चुके हैं। अपने कुल्लू एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कुल्लू पहुंचने पर जिस तरह से तीन राज्यों में ही जीत को लेकर कुल्लू भाजपा के पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष की टीम के द्वारा स्वागत किया गया उसे देखकर यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी काफी खुश दिखे । रविवार को वापस लौटते लौटते करीबन 3 से 4 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल की पीठ थपथपा आगे निकले और बोले कि तुम्हारी टीम बेहतर कार्य जिला भर में कर रही है। आगे भी इसी तरह से सभी लोग टीमवर्क में कार्य करें और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी मजबूती से कार्य करें और मंडी संसदीय क्षेत्र से सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालें। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही गोविंद सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री के गरीबी रहे जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल को नई कमान सौंप गई थी। जिला अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद अरविंद चंदेल ने नई टीम जिला में बनाई और उसे टीम में काम करने वाले नए युवाओं को मौका दिया गया है। वहीं पूरी टीम आज मिलकर कार्य कर रही है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने थपथपाई जिला अध्यक्ष की पीठ
