तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू -2 मल्टी टास्क वर्कर यूनियन की बैठक का आयोजन उप प्रधान लीला की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया और सभी सदस्य ने आपस में विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया कि वह सरकार से नियमित पॉलिसी बनाने के लिए अपील करें। बैठक में मांग उठी कि उन्हें नियमित किया जाना चाहिए ताकि मल्टी टास्क वर्करज का भविष्य सुरक्षित हो। बैठक में नरपत, थरवन, वसंतु राम, ओमप्रकाश, लीला, उमा, लोभी पिंकी, रेवा, कमलकांत, संतोष, सुनील राहुल, कृष्णा, जितेंद्र सिंह, गोपाल, केहर सिंह, सोनू देवी, कौशल्या, आशा देवी, विमला देवी, रीना, रेशी देवी, माया, जगदीश चुन्नीलाल, कमला देवी, राजेश, किराना प्रेमचंद, जमुना देवी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मल्टी टास्क वर्करज को किया जाए नियमित,बैठक का हुआ आयोजन
