तूफान मेल में समाचार प्रकाशित होने पर मिला वुजूर्ग का सुराग,कटराईं में देखा आखिरी बार
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली से लापता हुए नेपाल के रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी के परिवार लगातार उनकी तलाश में मनाली क्षेत्र में जुटे हैं वहीं कैनेडा में बैठा लापता पिता का बेटा पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है। बेटे प्रमिर ने बताया कि पुलिस ने यदि रुचि दिखाई होती तो आजतक उनके पिता मिल गए होते।प्रमिर ने बताया कि तूफान मेल न्यूज में समाचार प्रकाशित होने पर जब एक युवक ने समाचार पढ़ा और उस पर फोन नंबर देखा तो उस युवक बाबी ने बताया कि उनके पिता को कटराईं में देखा था,वह यहां आए और करीब दो घण्टे वहां बैठे रहे। तूफान मेल न्यूज ने जब बाबी से बात की तो बाबी ने बताया कि वह पैराग्लाइडिंग का काम करते हैं। उनकी साइट पर उक्त वुजूर्ग की शक्ल का नेपाली आया था और उसे हिंदी नहीं आती थी। करीब दो घण्टे वह वहां पर रहा। गौर रहे कि बेद बहादुर केसी नाम यह व्यक्ति तीन दिसंबर से लापता है और अभी तक सिर्फ यह सुराग लग पाया है कि आखिरी बार उसे कटराईं में देखा गया था। कैनेडा में रह रहे उसके बेटे प्रमिर केसी ने तूफान मेल न्यूज को बताया कि उनके माता-पिता व बहन और वहनोई मनाली घूमने आए थे। दो दिसंबर को वे वहां एक निजी होटल में ठहरे। 3 दिसंबर सुवह से उनके पिता वहां से गायब है।

हलांकि उनके जीजा ने पुलिस में शिकायत की है लेकिन अभी तक उनके पिता का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटे ने बताया कि वह कैनेडा में रह रहा है और पिता के लापता होने से कैनेडा में परेशान है। उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके पिता को तलाशने में मदद की जाए। जबकि उसकी माता,बहन व बहनोई मनाली में ही तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके पिता को तलाशा जाए और आम जनता से अपील की है कि कहीं भी उनका पिता नजर आए तो सूचित करें। सूचना देने बालों को 20 हजार का इनाम भी रखा गया है।
