आयोजित प्रतिस्पर्धा में भी रही अब्बल
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू के अग्रणी शिक्षण संस्थान क्रिश्चियन नर्सिग कॉलेज टालपुर कुल्लू की छात्राओं ने शनिवार को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस में चढ़कर कर भाग लिया। इस अवसर पर सुपरवाइजर निर्मला महंत, हैल्थ एजुकेटर विनोद कुमार मोदगिल,
एसी शशी पाल नेगी ने अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के दिन इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। सभी छात्राओं को अपना और मरीज का किस तरीके ध्यान रखना

है इससे संबंधित मुख्य निर्देश भी दिये। इस अवसर पर छात्राओं के लिए प्रतिस्पर्धा भी कराई गई। इसमें बीएससी द्वितीय,बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतिस्पर्धा में बीएससी द्वितीय की छात्रा साक्षी पहले नंबर पर, बीएससी द्वितीय की छात्रा मुस्कान बंसल दूसरे और अक्षिता तीसरे नंबर पर रहीं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार
भी दिए गए और उनका मनोबल भी बढ़ाया। भविष्य में भी उन्हें हमेशा आगे किसी भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
