Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, केलांग।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लाहुल-स्पीति सहित हिमाचल की ऊंची चोटियों में बर्फबारी
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।
इसके अलावा राजधानी शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों में बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से लगातार मौसम खराब बना हुआ है।
हालांकि निचले क्षेत्रों में कम बारिश होने से किसान-बागबान परेशान हैं। कई स्थानों पर बारिश हुई नहीं जबकि किसान-बागबान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
इस दौरान प्रदेश की अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
जिला कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों सहित शिमला के माता श्राई कोटि मंदिर में बर्फबारी हुई है। प्रदेश की कई चोटियों में बीती रात भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। लाहुल स्पीति के कई स्थानों पर एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।
उधर, बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीँ, मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान चंबा, कांगड़ा, ऊना, सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू और बिलासपुर में बारिश के आसार है जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।