तूफान मेल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश के छह अधिकारी पदोन्नत होकर एचएएस कैडर में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पदोन्नति के साथ अधिकारियों के वेतनमान में भी वृद्धि हुई है। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों की पदोन्नति करने के साथ ही इन्हें कार्यभार भी सौंप दिया है।जारी अधिसूचना के मुताबिक, कर एवं आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त नियुक्त ललित कुमार, पदमा, अश्वनी कुमार और पंकज सूद को पदोन्नति दी गई है। वहीं जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह और जिला कोषाधिकारी सुरेंद्र कुमार कटोच को भी एचएएस कैडर में शामिल किया गया है।
बता दें कि ललित कुमार को एसडीएम थुनाग, पदमा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन, अश्वनी कुमार को एसडीएम कोटखाई, नरेंद्र सिंह को एसडीएम करसोग, सुरेंद्र कुमार कटोच को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी और पंकज सूद को जोगिंद्र केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।