देश राज को स्टूडेंट ऑफ ईयर चुना गया
तूफान मेल न्यूज , भुंतर। राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह में स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कश्मीर सिंह राणा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

मुख्याध्यापिका सपना ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और सभी अतिथियों का स्वागत किया । वहीं स्कूल के मेधावी छात्रों को ईनाम वितरित किए गए । शिक्षा व खेलकूद में अब्बल रहे मेधावी छात्राओं में गुंजन, आरुषि, दिया, सुगम, अंजली, सपना याक्षत, सूजन, सुनैना, बसन्ती, तथा धर्मशामन आदि को ईनाम वितरित किए । वहीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में द्वितीय स्थान पर विजेता रहे देश राज को मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ देश राज को स्टूडेंट ऑफ ईयर भी चुना गया। तो विद्यार्थियों ने करतल ध्र्वनि से अभिनंदन किया । स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कश्मीर सिंह राणा ने होनहार बच्चों की पीठ थपथपा कर उनकी हौसला अफजाई की। वरिष्ठ अधीक्षक एलआर गुलशन ने अपनी जेब से बच्चों को 1100 रुपए ईनाम के तौर पर दिए ।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कशमीर सिंह राणा ने कहा कि स्कूल के बच्चों को घर द्वार में ही इससे आगे बाली पढ़ाई की सुविधा मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि शमशी स्कूल बहुत ही पुराना है और अब आठवीं से इसका दर्जा बढ़ाकर 12वीं कक्षा का होना चाहिए । यह समय की मांग है शीघ्र ही स्कूल प्रबंधन कमेटी अभिभावकों के साथ मिलकर सीपीएस सुंदर ठाकुर को शमशी स्कूल को अपग्रेड के लिए मांग पत्र सौंपेगी । वार्षिक समारोह के इस कार्यक्रम में स्कूल का तमाम स्टाफ, प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सहित अभिभावक उपस्थित रहे ।