तूफान मेल न्यूज ,भुंतर। पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत पुलिस ने सियुंड में गश्त के दौरान एक ऑटो (एचपी 28बी 2868) की चेकिंग के दौरान संदीप कुमार पुत्र राम पाल निवासी गांव खरोह डाकघर पपलोग तहसील सरकाघाट ज़िला मंडी व उम्र 31 वर्ष तथा हेमराज पुत्र ईश्वर दास निवासी गांव व डाकघर नरोला ज़िला मंडी व उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 570 ग्राम चरस बरामद की है । एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा । आगामी अन्वेषण जारी है।
चरस के साथ मंडी के दो युवक गिरफ्तार
