तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
सोमवार रात ए.एन.टी.एफ. कूल्लू की टीम जिसमें मुख्य आरक्षी समद सिंह, मुख्य आरक्षी विकास , मुख्य आरक्षी सारंग, मानक मुख्य आरक्ष अतुल शर्मा , मानक मुख्य नितिश कुमार ,आरक्षी दिनेश गीर तथा आरक्षी अशोक कुमार शामिल थे , जो हाथीथान चौक भून्तर मेंं गशत पर कर रहे थे को गुप्त सुत्रों से जानकारी मिलि कि हाथीथान चौक के नजदीक होटल चमन बसेरा होम स्टे के कमरा नम्बर 205 में दो लड़के जो पंजाब के रहने वाले हैं के पास मादक पदार्थ है। इस सूचना पर ए.एन.टी.एफ. कूल्लू की टीम होटल के कमरा को चैक किया। कमरा नम्बर 205 में दो लड़के जिनके नाम जसकरण सिंह सुपुत्र सुरजीत सिंह उम्र 26 वर्ष तथा सुखजीत सिहं सुपुत्र बलजीत सिंह व उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी फरीदकोट पंजाब ठहरे थे जो कमरा की तलाशी लेने पर कमरा में रखे उनके बैग से कुल *42.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जिस पर दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत थाना भुन्तर जिला कुल्लु में अभियोग दर्ज किया गया तथा दोनों आरोपियों को मुकदमा में गिरफतार किया गया जिन्हे आज माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा तथा पुलिस हिरासत रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। हेमराज वर्मा डी.एस.पी. ए.एन.टी.एफ. कूल्लू ने खबर की पुष्टि की है।
पंजाब के दो युवकों से 42.64 ग्राम चिट्टा बरामद,होटल के कमरे में ठहरे थे आरोपी
