जूतों की दुकानों के साथ देवताओं के टेंट लगाना दुर्भग्यपूरण : आदित्य

Spread the love

फायर प्रूफ नही है कैनोपी का मटेरियल

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू

जिस प्रकार सुबह ढालपुर के मैदान में देवताओं के शिविरों में आग लगी ये सत्तापक्ष सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है। इमर्जेंसी रेडिनेस न होने की वजह से देवताओं के टेंटों में काफी नुकसान हुआ है ।

ये बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही। आदित्य का कहना है की जूतों की दुकानों के साथ देवताओं के टेंट लगाना दुर्भग्यपूरण है। आदित्य ने कहा हाल ही में देवनीति के साथ छेड़ छाड़ के मामले सामने आये है जिसके परिणाम स्वरूप पूरे प्रदेश में अन्होनियाँ हो रही है। देवताओं के शिविरों में आग लगना सत्तासीन सरकार के लिए चेतावनी है की देवनीति के साथ छेड़ छाड़ करोगे तो उसके परिणाम अच्छे नही होंगे। कभी बिजली महादेव रोपवे को लेकर तो कभी देवताओं के टेंट उखड़ने के मामले सामने आ रहे है।

आदित्य ने बताया कि जो  कैनोपी इस बार ढालपुर में लगी है व बहुत ही हल्की क्वालिटी के मटेरियल से बनी है जो न तो फायर रिटार्डेंट् है और न ही फायर प्रूफ। ढालपुर में बिजली की तारे इन कैनोपी के उपर से जा रही है। अगर कभी गलती से शोर्ट सर्किट हुआ तो एक कैनोपी के साथ दूसरी कैनोपी जुड़ी हुई है इससे आग तेजी से फैल सकती है । व्यवस्था परिवर्तन के नाम  पर सत्तासीन सरकार सब स्टैंडर्ड मटेरियल का इस्तेमाल कर रही है और आम जनमानस की जान को जोखिम में डाल रही है । ना ही  क्वालिटी की टीम है और न ही क्वालिटी कंट्रोल है।

आदित्य ने पूछा की प्रशासन और सरकार ये बताए की कैनोपी का मटेरियल  ग्रेड फायर कैटेगरी के किस ग्रेड A B C या D  का है। आदित्य ने कहा की कुल्लू के विधायक का घटना स्थल पर दोपहर मे लेट आने से जनता के मन में  उनके प्रति  में रोश है।  आज की घटना से सरकार व प्रशासन को सबक लेना चाहिए की देवनीति से उपर कुछ भी नही है। सरकार पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!