तूफान मेल न्यूज,नाहन।
जिला सिरमौर के सीमाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यह हादसा शिलाई के सीमांत क्षेत्र मिनस-पाटन के समीप (उत्तराखंड) में पेश आया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान चालक राकेश (26) निवासी टिक्करी, वाहन मालिक सुरजीत (36 ) व श्याम सिंह (48) के रूप में हुई है, जो शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार नेरवा के तीन लोग गाड़ी में सवार हो कर मिनस पाटन में टोंस नदी से रेता भरने जा रहे थे। इसी दौरान उत्तराखंड की सीमा पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे नदी के किनारे जा गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
लोगों ने गाड़ी को गिरे देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों व एसडीआरएफ की टीम ने शवों को निकाल कर सडक़ तक पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा हादसे की जाँच जारी है।