नगर वासियो सहित स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान
तूफान मेल न्यूज,बंजार। देशभर में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत बंजार उपमंडल के नगर पंचायत बंजार में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम पर आज 1अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण से इस मुहिम को सफल बनाने के लिए, बंजार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ट्रीनिटी पब्लिक स्कूल बंजार, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी ,व्यापार मंडल बंजार के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायता समूहों की महिलाओं सफाई कर्मचारी समस्त नगर वासी मौजूद रहे। इस दौरान एक विशाल रैली का आयोजन किया गया ।

इस रैली के माध्यम से लोगों को नगर स्वच्छ बनाने अपने आसपास के कूड़े को अलग-अलग से एकत्रित करने के बारे में जागरूक किया गया स्वच्छता पखवाड़ा रैली का आयोजन पूरे नगर बाजार में किया गया वहीं इसके पश्चात विभिन्न नगर के वार्डों में सफाई अभियान छेड़ा गया वही नगर वासियों को भी जागृत किया गया कि गले व सूखे कूड़े को अलग-अलग से एकत्रित कर सफाई कर्मचारी को दिन खुले में कूड़ा ना फेके । इस रैली का उद्देश्य लोगों तक स्वस्थ जीवन के साथ स्वच्छ जीवन को प्रेरित करना और अपने शहर को स्वच्छ रखना था। वही बंजार के साथ स्टे पर्यटन व्यवसाईयों द्वारा भी स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने के लिए जीभी वेली टूरिज्म संगठन द्वारा सफाई अभियान किया । स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा आशा शर्मा ,उपाध्यक्ष प्रकाश वशिष्ट समस्त पार्षदगण उर्मिला नेगी, बबिता कश्यप, महेंद्र शर्मा, कुलदीप सोनी कपिल शर्मा ,मोहन लाल, गुलशन कुमार , कनिष्ठ अभियंता रवि शर्मा व समुदायक आयोजक मीना ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार से अध्यापक राजेंद्र ठाकुर,निरत नेगी, मीना देवी,युवराज पठानिया, रीनु ठाकुर, मंगत राम , शशि किरण नगर पंचायत कार्यालय से कर्मचारियों ने भाग लिया।