तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
प्रेस क्लब कुल्लू में मनाए जा रहे गणेश उत्सव में बुधवार को लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने भगवान गणेश जी के दर्शन कर शिश नवाया व चढ़ावा भी चढ़ाया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने उनका कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खुशी तब होती है जब समाज के चौथे संतभ द्वारा इस तरह के धार्मिक सांस्कृतिक व पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू प्रदेश व देश में उदाहरण बना है कि लेखनी के साथ साथ विभिन्न समाजिक कार्य भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया और कुल्लू से लेकर लेह लद्दाख तक हिमालय को ऑक्सिजन का बीड़ा उठाया है।

इसके अलावा प्रेस क्लब द्वारा अपने सदस्यों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए समय समय पर खेलों का आयोजन भी किया जाता है, जो सराहनिय है। गणेश उत्सव को लेकर एक बार फिर विधायक रवि ठाकुर ने सभी को इसकी बधाई दी।