Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुल्लू के काईस सौर गांव में मकान जलकर राख,आग से झुलसी छोटी बच्ची और उसके माता-पिता
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कल्लू के काईस सौर गांव में मंगलवार सुबह अचानक एक तीन मंजिला काठकुनी मकान में आग लगने से मकान राख हो गया। इस घटना में घर के भीतर छोटी बच्ची सहित उसके माता-पिता भी झुलस गए हैं जिनका अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज किया जा रहा है। वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने के काम में जुट गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अग्निशाम विभाग कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही वह टीम लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं घर के भीतर रह रही एक महिला,एक पुरुष व एक बच्ची भी आग की चपेट में आ गई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाला गया। तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल भेजा गया। जहां पर अब डॉक्टर के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी ठाकुरदास ने बताया कि आग बिजली में हुए शॉर्ट सर्किट या गेस रिसाब के कारण लगी है। इस घटना में 9 कमरे बुरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम के द्वारा भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवार की कुल्लू प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। झुलसे लोगों में दो वर्षीय नव्या,24 वर्षीय शारदा व 26 वर्षीय लुब्द राम शामिल है।