तूफान मेल न्यूज,ऊना।
थाना अंब के तहत बडूही चौक के समीप गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में एक अन्य जख्मी बताया जा रहा है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हबीब मोहम्मद पुत्र गल्लू निवासी घरवासड़ा, बंगाणा बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान उसके साथ एक अन्य व्यक्ति आमिर खान भी सवार था।
इसी दौरान जैसे ही वह बडूही चौक पर पहुंचे तो गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हबीब मोहम्मद सहित आमिर बुरी तरह से जख्मी हो गया।
इसके बाद दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया मगर तब तक हबीब दम तोड़ चुका था जबकि आमिर का उपचार अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी वसूधा सुद ने पुष्टि की है।