तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। मलाणा पावर कंपनी ने सरवरी में झुग्गी बस्ती के बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी। यहां संस्था ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन निशुल्क शिक्षा केंद्र चला रहा है। संस्था यहां के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण व साफ-सफाई के बारे भी जागरूक करती आ रही है। संस्था के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि आज मलाणा पावर कंपनी की ओर से संस्था के इस पुनीत कार्य को सुचारू चलाने के लिए,कापी, किताबें,बोर्ड,बैठने को मैट्रेस आदि प्रदान किए। कंपनी की ओर से यह सामग्री अशोक शर्मा द्वारा वितरित की गई। संस्था की ओर से केंद्र की संचालिका कुमारी शिल्पा ने बताया कि यहां पर कई वर्षों से शिक्षा केंद्र चलाया हुआ है। उन्होंने मलाणा पावर कंपनी का पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया।
मलाणा पावर कंपनी ने सरवरी में झुग्गी बस्ती के बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री
