तूफान मेल न्यूज,कुल्लू 22 फरवरी को सम्पूर्ण विश्व में स्काउटस विश्व चिंतन दिवस के तौर पर मनाते है यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन स्काउट्स के जन्मदाता बेडेन पॉवेल का जन्मदिन भी होता है।

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर रेन्जर इकाई द्वारा विश्व चिंतन दिवस के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू में रक्तदान किया गया। जिसमें कुल्लू कॉलेज के रोवर स्काउट ,रेंजर स्काउट में जागृति पराशर, वीनस,पूजा ठाकुर, नरेंद्र एवम रोवर लीडर प्रोफेसर ज्योति चरन आदि ने रक्तदान करके लार्ड बेडेन पॉवेल को याद किया। चिकित्सा अधिकारियों ने सभी को रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया व इस क्षेत्र में सभी को अपनी भागीदारी के लिए प्रेरित किया।