लोक कलाकार आईएस चांदनी के ओ शोहरिये वीडियो गीत का विमोचन
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू । सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा है कि श्रीकृष्ण कला संस्थान कुल्लवी संस्कृति के संरक्षण का काम कर रहा है। दिनेश सेन ने सोमवार को कुल्लू के ढालपुर स्थित प्रेस क्लब में लोक गायक आईएस चांदनी के नए वीडियो गीत ओ शोहरिये का मुख्यातिथि के रूप में विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आज पुराने व पारंपरिक गीतों, रागों आदि का प्रचलन समाप्त हो रहा है लेकिन आज भी कुछ ऐसे कलाकार व बुद्धिजीवी हैं जो पुरानी संस्कृति को संजोय हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंग रही है। लेकिन हमारे लोकगायक समय समय पर विभिन्न हिमाचली व कुल्लवी गीत व फिल्में तैयार कर उनके माध्यम से अपनी पुरातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दे रहे हैं जोकि सराहनीय कार्य है। उन्होंने लोकगायक आईएस चांदनी को उनके नए कुल्लवी गीत ओ शोहरिये के विमोचन की बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह से भविष्य में भी अन्य गीत लॉन्च करके हमारी स्थानीय बोली, पहनावे व संस्कृति के बारे में गीतों के माध्यम से सन्देश देते रहें। वहीं, इस मौके पर संस्थान के संयोजक एवं लोक कलाकार आईएस चांदनी ने बताया कि वह टीम के साथ एक कुल्लवी फ़िल्म पर काम कर रहे हैं, इस फ़िल्म के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया जाएगा। ओ शोहरिये गीत भी इसी फिल्म का है जिसका विमोचन किया गया है
श्रीकृष्णा कला संस्थान संस्कृति का कर रहा संरक्षण: दिनेश सेन
