अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भड़का ,कहा अलोकतांत्रिक तरीका अपनाने की कोशिश,खुले मैदान में होंगें चुनाव
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू को उस समय हैरानी हुई जब मीडिया में समाचार आया कि संघ के चुनाव हो गए। इस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से गठित संघ आग बगुला हो गया है। हैरानी इस बात की है कि अभी न तो इकाइयों के चुनाव हुए और न ही ब्लॉक के और बंद कमरे से आबाज आई कि संघ के चुनाव हो गए। लिहाजा अब दूसरा चुनाव जो होगा उस पर सबकी निगाहें टिक गई है।
आज जारी एक संयुक्त ब्यान में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के मुख्य सलाहकार आर .एस वर्मा, सलाहकार होशियार सिंह जमवाल,जलशक्ति विभाग के प्रधान चंदेल ,मनीष शर्मा प्रधान JOA IT, पशुपालन विभाग जिला कुल्लू के प्रधान संजीव भारद्वाज, अग्निशमन विभाग के प्रधान सूरज ,टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग से सुनील कुमार ,उपायुक्त कार्यालय जिला कुल्लु के प्रधान मनीष गुलेरिया, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के उप प्रधान चमन लाल , महासंघ जिला कुल्लू के कानूनी सलाहकार मोहर सिंह,लोक निर्माण विभाग से रोशन लाल,गणेश,पूजा,स्वास्थ्य विभाग के हेमंत शर्मा,अमितोष भारद्वाज,प्रवेक्षक संघ के नरेश कौंडल ,शिक्षा विभाग से टीकम नेगी,महेंद्र ठाकुर आदि ने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू में अभी किसी भी ब्लॉक और विभागीय इकाई के चुनाव नहीं करवाए गए हैं। जो भी चुनाव जिला कुल्लू में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नाम पर कुछ तथाकथित और स्वयंभू नेताओं द्वारा करवाए जा रहे हैं वो पूर्णतया अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक हैं। हैरत है की बंद कमरों में मुठ्ठी भर लोग खंड चुनाव संपन्न करवाने के बार जिला के चुनाव बिना कर्मचारियों को सूचित किए हुए और बिना किसी अधिसूचना के ,बगैर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आदेशों के अपनी मर्जी से चुनाव करवा रहे हैंl कुल्लू में जो व्यक्ति चुनाव करवा रहा है वो कभी भी महासंघ में न तो कभी किसी पद पर चुन कर आया है न ही कभी चुनाव लड़ के । ऐसे लोग मात्र अपने निजी स्वार्थ के लिए महासंघ की अखंडता और गरिमा को धूमिल करते हैं और अपना उपहास बना रहे हैं, जिन्हे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
25 दिसंबर को पीटर हाफ शिमला में पूर्व कर्मचारी कल्याण के अध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया और राज्य के पूर्व महासचिव गोपाल शर्मा और त्रिलोक ठाकुर की अगुवाई में एक राज्य स्तरीय संयोजक कमेटी का गठन किया गया था जिसे पूरे प्रदेश में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव करवाने का दायित्व सौंपा गया था।
जो भी चुनाव जिला कुल्लू में होंगे वो इसी कमेटी के द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर होंगे।
इसके अलावा जो भी चुनाव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नाम पर करवाए जा रहे हैं उनकी कोई मान्यता नहीं है।ऐसे चुनावों का कुल्लु अराजपत्रित महासंघ कड़ा विरोध करता है।
जल्द ही अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप करवाए जाएंगे जिनकी सूचना बकायदा समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी और पूरी एकजुटता के साथ कुल्लू के चुनाव विधिवत स्वतंत्र रूप से करवाए जायेंगे और अगर कोई कर्मचारी आगे आने का इच्छुक है तो मुख्यधारा में आकर कर्मचारियों के बीच चुनाव लडे न की बंद कमरों में ।सरकार मान्यता जिसे भी दे परंतु जो भी व्यक्ति जिला और खंडों की कमान संभाले उसका पढ़ा लिखा होना,उसका आधार और कर्मचारियों में उसकी पैठ होनी आवश्यक है तभी कर्मचारियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठा कर उनका हल करवाया जा सके।
बंद कमरे में यह कौन जिन्होंने करवाए अराजपत्रित कर्मचारी संघ के फेक चुनाव,अभी तो विभागीय व ब्लॉक के भी नहीं हुए चुनाव
