तूफान मेल न्यूज, मंडी। कानूनगो दीनानाथ शर्मा और एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी से अभद्र व्यवहार करना नाचन के विधायक विनोद कुमार को महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला मंडी के अध्यक्ष और ऑफिस कानूनगो दीनानाथ शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है।
वहीँ, विधायक के खिलाफ पुलिस थाना में धारा 353, 186,189 के तहत केस भी दर्ज हुआ है। दीनानाथ ने बताया कि विधायक विनोद कुमार कुछ लोगों के साथ तहसील कार्यालय में आए और उनसे उलझ पड़े। इस दौरान उन्होंने मेज पर रखीं फाइलों और कागजों को उठाकर फेंक दिया।
उसके बाद गुस्से में उन्होंने गाड़ी में जबरन अपने साथ बैठाया और हिंसक व्यवहार किया। उधर, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी से भी विधायक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था। विधायक विनोद कुमार प्रभावितों के साथ SDM ऑफिस पहुंचे थे। विनोद कुमार और उनके साथ आए लोगों ने SDM पर उन्हें आपदा प्रभावितों की मदद न करने के आरोप लगाए थे।
विधायक और उनके साथ आये लोगों ने एसडीएम से अभद्र व्यवहार किया था। इस दौरान उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। जिसके बाद एसडीएम कानूनगो दीनानाथ शर्मा के साथ पुलिस थाना पहुँची और विधायक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।